" तुम व्यवस्था बदलना चाहते हो और बदनामी से डरते हो ??? " जब भी कोई क्रांति होती है तो बड़ा परिवर्तन होता है और जब बड़ा परिवर्तन होता है तो कुछ को तो तकलीफ होती ही है, और जिन्हे तकलीफ होती है तो उनके पास एक ही चीज रह जाती है वो है " तुम्हारी बदनामी " तो उन्हें अपना काम करने दो और तुम अपना काम करो | या तो व्यवस्था ही मत बदलो अपने मन को मारकर वही बिलबिलाते रहो या उठो, अपनी खाल में से बाहर निकलो और बो दो एक क्रांति का बीज | सही लोग और व्यवस्था तुम्हारा इन्तजार कर रही है | I'm Praveen Kumar , a leader worldwide who is doing #andook, if you want ot know details or be in team, contact me on call at 9837592835. ___________________________________________________________________________________________ www.andook.com #TeamAndookIndia with #Praveen kumar #9837592835 कोई आपको नही रोक रहा।। भला कोई आपको रोकेगा भी क्यों, किसी को आपकी नही पड़ी।। सब अपने में व्यस्त हैं।। अगर बिना किसी सफलता के आप खुद को सब कुछ मान बैठे हो तो फिर तो भगवान ही भला करे।। अपनी असफलता के कारण किसी को मत गिनाना वरना मजाक बन जाओगे।। कामयाबी की जिम्मेदारी आपने उठायी है तो भला किसी और को क्या लेना देना।। अगर आप काबिल हैं तो फिर आप ना तो अपलाइन के मोहताज हैं और ना ही डाउनलाइन के।। अगर ठान ही लिया तो फिर होगा वो जो आप चाहेंगे।। हर कंपनी में हर कोई सही नही होता और आपको भी बेकार में जज बनने की जरूरत नही।। परिस्थितयां विपरीत हों तो सबसे पहले समाधान खोजो और आगे निकल जाओ बाकि कोई समस्याओं को लेकर आसन पट्टी मारकर बैठा है तो उसे बैठे रहने दो मगर आप आगे निकलो।। सैकड़ों हज़ारों में कोई एक अलग ही नज़र आता है, वो जो आगे बढ़ता है अलग ही दिखायी पड़ता है।। फटाफट बहाने और इल्जामों की दुनिया से बाहर आइये और कामयाबी का दीदार करिये।। आपके हिस्से की कामयाबी आपका इंतेज़ार कर रही है। Join Now For Power Leg https://andook.com/registration.aspx?ref=praveenddn1&leg=L