जासं, सोनीपत - शहर के सेक्टर-23 में कमेटी (चिट फंड) मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने शुक्रवार को सेक्टर-23 चौकी घेरने का निर्णय लिया है। उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
सेक्टर-23 निवासी ईश्वर उपाध्याय, लखमी, सुरेश, रामनिवास, संजय, धर्मबीर, नरेंद्र, महाबीर सहित 16 लोगों ने सिटी थाने में 31 अगस्त को शिकायत देकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि कमेटी के नाम पर उन सभी के साथ करीब सात करोड़ की धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि सेक्टर-23 निवासी सिम्मी, उसके पति सुरेंद्र, बेटे सुमित व पवन, सिम्मी के भाई अशोक, ननदोई अनिल व ननद राजेश उर्फ गुड्डी ने उनसे धोखाधड़ी कर नकदी ठगी है। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं के बयान पर मामला दर्ज कर लिया था। कमेटी के नाम पर ठगी के इससे पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। इसे लेकर कई माह से लोगों का आंदोलन जारी है। उनका कहना है कि सिम्मी व उसके परिवार के सदस्य जिस तरह खुले में घूम रहे हैं उनसे उन्हें डर भी बना हुआ है। इसी को लेकर अब लोगों ने शुक्रवार को सेक्टर-23 पुलिस चौकी का घेराव करने का निर्णय लिया है।
See Also: अल्ट्राटेक के विस्थापितों का मुआवजा चिटफंड वाले ले उड़े