Kolkata: निवेशकों को प्रलोभन देकर करोड़ों रुपये जुटाने व वित्तीय धोखाधड़ी करनेवाली करीब 70 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ आगामी 31 जुलाई को कोलकाता हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होगी।
सूत्रों के अनुसार, इस दिन इन कंपनियों के भविष्य पर बड़ा फैसला आने की संभावना है। हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजूला चेल्लुर की अगुवाई वाली खंडपीठ इन 70 चिटफंड कंपनियों के मामलों पर सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि ये 70 कंपनियां सारधा (Sardha), रोज वैली (Rose Valley) व अन्य चिटफंड कंपनियों से अलग हैं, जिनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का निर्देश दिया था। वहीं, इससे पहले इन 70 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ हुई सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश चेल्लुर ने कहा था कि यदि उक्त कंपनियां अदालती कार्रवाई व जांच में सहयोग नहीं करेंगी तो सभी के खिलाफ CBI जांच कराई जायेगी।
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ हाईकोर्ट के कड़े तेवर से इस दिन महत्वपूर्ण फैसले की उम्मीद की जा रही है। दरअसल, हजारों करोड़ रुपये के सारधा घोटाले के उजागर होने के बाद दर्जनों चिटफंड कंपनियों के बंगाल सहित अन्य राज्यों में निवेशकों से रुपये हड़पने की शिकायतें आने लगी। इस संबंध में हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई और इन चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग की गई।
See Also: चिटफंड कंपनियों के नहीं आ रहे गवाह, ट्रायल अटकी