गवाहों को नहीं पहुंच रहे समंस
ग्वालियर: जिला सत्र न्यायालय में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ गवाह गवाही देने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे कंपनियों के खिलाफ चल रही ट्रायल रुक गई है। गवाहों के समंस पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए लोक अभियोजक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। सन इंडिया, गरिमा रियल एस्टेट, एएस इंडिया, परिवार डेयरी, अनमोल सहारा चिटफंड आदि कंपनियों की जिला कोर्ट में ट्रायल चल रही है। कोर्ट ने समंस भेजकर गवाहों को बुलाया है। यह समंस गवाहों के पास नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे गवाह कोर्ट में नहीं आ रहे हैं।
बनवारी को लेकर नहीं आई पुलिस
गरिमा के डायरेक्टर व धौलपुर विधायक बनवारीलाल कुशवाह को पुलिस कोर्ट में उपस्थित नहीं कर रही है, जिससे इस कंपनी की गवाही नहीं हो पा रही है। उसे कोर्ट में उपस्थित कराने के लिए लोक अभियोजक ने धौलपुर पुलिस पत्र लिखा है।