योजना का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी वर्कर की इनकी सहायता से इस लक्ष्य को समय पर ही पूरा कर लिया जाएगा
जागरण संवाददाता सोनीपत:
सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने और खाते खुलवाने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी वर्करों को दी गई है। बेटियों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के साथ बेटियों की आर्थिक सुदृढ़ता के लिए सुकन्या समृद्धि योजना भी शुरू की गई थी। लेकिन जागरूकता के अभाव में इस योजना से अभी तक कम ही लोग जुड़ पाएं हैं। सरकार द्वारा नए दिशा निर्देश मिलने के बाद अब सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने और इसमें अधिक से अधिक खाते खुलवाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई है।
18सौ खाते खोलने का है लक्ष्य
पूरे जिले में 31 मार्च तक 18सौ खाते खोलने के निर्देश है। इसमें नौ ब्लॉक हैं हर ब्लॉक को 200 खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है। इस हिसाब से हर आंगनवाड़ी वर्कर कम से कम तीन खाते खोलेगी। 1482 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और इतनी है सहायिका भी हैं। इस लिए विभाग को आशा है कि इनकी सहायता से इस लक्ष्य को समय पर ही पूरा कर लिया जाएगा।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना में ऐसी लड़किया जिनकी आयु जीरा से लेकर 10 वर्ष तक और जिनकी जन्म तिथि 2 दिसंबर 2003 या उसके बाद की है वह सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने केलिए पात्र है। किसी भी डाकघर या केंद्रीय बैंक में 1000 रूपए जमा करा कर खाता खोल सकते हैं। इसमें प्रतिवर्ष 1000 रुपए जमा कराना जरूरी है। एक वर्ष में अधिकतम डेढ लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं। इसमें 9 प्रतिशत से अधिक की दर से ब्याज मिलेगा। लड़की 21 वर्ष होगी तब यह योजना परिपक्व हो जाएगी। लड़की के 18 वर्ष की होने पर भी 50 प्रतिशत तक की राशि निकाल सकते हैं।
जागरूकता के अभाव में योजना को नहीं मिला बल
स कन्या समृद्धि योजना की शुरूआत तो बहुत जोर-शोर से हुई थी, लेकिन उसके बाद इसके प्रचार-प्रसार पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। इसीलिए लोगों द्वारा इस योजना में ज्यादा रूचि नहीं ली जा रही है। लेकिन जो लक्ष्य दिए गए थे, वह 31 मार्च तक पूरे होते नहीं दिखाई तो सभी की नींद टूटी और एक नए सिरे कार्यप्रणाली बनाकर एक बार जन जागरण अभियान शुरू किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग तो योजना के बारे में जानते ही नहीं हैं।
'योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी।' - चंचल डडवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सोनीपत।
See Also: सुकन्या योजना से समृद्ध होंगी बच्चियां