भागलपुर: खड़हरा (बांका) के उमाशंकर राय ने शुक्रवार को शारदा प्लेजर एंड एंडवेंचर लिमिटेड के निदेशक व अन्य के खिलाफ सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अभिकर्ता के रूप में कार्यरत उमाशंकर राय ने कंपनी पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसमें कंपनी की भागलपुर स्थित शाखा बंद होने से चिट फंड कंपनी में पैसे जमा करानेवाले अभिकर्ता व लोगों में हड़कंप की स्थिति है.
उमाशंकर राय ने नालसीवाद में शारदा प्लेजर एंड एंडवेंचर लिमिटेड के निदेशक सविता श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव, निदेशक नंदिता सेन गुप्ता, कौशिक सेन गुप्ता, अमितेश कुमार श्रीवास्तव, नेहा वर्मा, नन्दु प्रसाद व अमरकांत मिश्र को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं.
See Also: जान मारने की धमकी दे रही चिटफंड कंपनी का संचालन