रांची: बूटी मोड़ के एक व्यवसायी अशोक कुमार व उनकी पत्नी को जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है। यह धमकी एक चिटफंड कंपनी फ्यूचर लाइफ केयर का संचालक दे रहा है, जो वर्तमान में फरार है। उसपर सैकड़ों महिलाओं के लाखों रुपये ठगने का आरोप है। वह जब भी फोन करता है, एक ही रट लगाता है कि अशोक सिंह की पत्नी ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कंपनी बंद हुई। वह कहता है कि छोड़ेगा नहीं। इस मामले में अशोक सिंह ने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत की है।
चिटफंड कंपनी फ्यूचर लाइफ केयर का खुलासा 29 जुलाई को हुआ था। खादगढ़ा बस स्टैंड के समीप एक अपार्टमेंट में संचालित इस चिटफंड कंपनी ने महिलाओं से पांच-पांच हजार रुपये लेकर सदस्य बनाया था। उसने झांसा दिया था कि 20 दिन के बाद कंपनी एक-एक लाख रुपये का ऋण दो फीसदी के सूद पर देगी। कंपनी संचालन के 26 दिनों के भीतर ही इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ था। 29 जुलाई को छापेमारी में कंपनी के सभी सामान पुलिस जब्त की थी। वहां से एक महताब आलम नामक शख्स पकड़ा गया था, जो गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के सरगांव का रहने वाला है और वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के इलाही बस्ती में रहता था। जबकि, कंपनी का संचालक संजय सिंह फरार था।
आरोप है कि संजय सिंह यह धमकी देता है कि अशोक सिंह व उनकी पत्नी के कारण ही उसका धंधा चौपट हुआ, इसलिए वह इसका बदला जरूर लेगा और जान मार देगा।
See Also: चिटफंड घोटाले में सीबीआई का छापा