उन्नाव। उड़ीसा के भुवनेश्वर की चिटफंड कंपनी में हुए करोड़ों के घोटाले में सीबीआई लखनऊ ब्रांच की दो टीमों ने गुरुवार को शहर और नवाबगंज कसबा में कंपनी में पूर्व निदेशक समेत अलग-अलग आठ स्थानों पर छापा मारा। सीबीआई टीम कुछ लोगों से पूछताछ कर जरूरी कागजात लेकर लौट गई।
गुरुवार सुबह अजगैन थानाक्षेत्र के नवाबगंज कसबा के मोहल्ला दुर्गागंज निवासी प्रापर्टी डीलर राजेश कुमार के यहां छापा मारा। छापेमारी की चर्चा हुई कस्बे में हड़कंप मच गया। टीम में शामिल सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि उड़ीसा के भुवनेश्वर की सांई प्रकाश नाम की चिटफंड कंपनी में पिछले वर्ष कई करोड़ का घोटाला हुआ था।
कंपनी रातोरात लोगों का पैसे लेकर भाग गई थी। एक महिला इंवेस्टर ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में केस किया था। इसी के चलते सीबीआई टीम गुरुवार को यहां पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों ने नवाबगंज निवासी और कंपनी में निदेशक रहे राजेश कुमार से पूछताछ कर जरूरी कागजात ले गई।
इसके बाद टीम शहर के मोहल्ला सिविल लाइंस निवासी ब्रजेश कुमार के यहां भी गई। सीबीआई इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कोई भी जानकारी देने से इनकार किया।
See Also:
चिटफंड कंपनी अल केमिस्ट के मामले में सुनवाई, सीबीआई जांच पर स्टे बरकरार