Saradha scam: CBI Investigation fast, The MP Vivek Gupta To Sent Notice
                                Admin   |    21 January, 2016   |     1444   |    3980
                
                               	                                कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने सारधा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस सांसद विवेक गुप्ता को नोटिस जारी किया है. उन्हें 22 जनवरी तक कागजातों के साथ जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है. 
 
 सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सारधा मामले की जांच के दौरान पता चला कि तृणमूल नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक गुप्ता की कंपनी ने सारधा समूह के मालिक सुदीप्त सेन के मीडिया हाउस को बाजार भाव से काफी ऊंची कीमत पर न्यूज प्रिंट बेचा था. इसके चलते सुदीप्त सेन ने 30 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया. इसी मामले से जुड़े सवालों का जवाब जानने के लिए सीबीआइ ने सांसद विवेक गुप्ता को नोटिस जारी किया है. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि नोटिस भेजे जाने के बाद विवेक गुप्ता की तरफ से उनके दफ्तर के एक कर्मचारी ने बताया कि सांसद किसी काम के सिलसिले में कोलकाता से बाहर हैं. लौटने के बाद वह  सीबीआइ कार्यालय में अधिकारियों से मिलेंगे.  इस संबंध में सांसद के अधिवक्ता सीबीआइ की तरफ से मांगे गये कागजात अधिकारियों को सौंप देंगे.
 
गौरतलब है कि मंगलवार को जांच एजेंसी ने तृणमूल  कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री शताब्दी राय को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए सीबीआइ दफ्तर बुलाया.