रायपुर। चिटफंड कंपनी बनाकर हजारों लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने साईं प्रसाद कंपनी के मालिक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। बालोद पुलिस की टीम ने प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में वंदना भापकार को पिपरी पुणे से गिरफ्तार किया। उसके पति बाला साहेब भापकर और बेटा शशांक भापकर पुलिस के छापे से पहले ही फरार होने में सफल हो गए। आईजी जीपी सिंह ने वंदना की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कंपनी के संचालकों की करीब सात राज्यों की पुलिस को तलाश है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इन सभी राज्यों में करोड़ों रुपयों की हेराफेरी की है।
दस हजार से ज्यादा लोगों से हुई ठगी
साईं प्रसाद कंपनी ने पैसे दोगुना करने के नाम पर प्रदेश के दस हजार से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है। इसकी शिकायत राजधानी से लेकर प्रदेश के कई जिलों में हजारों लोगों ने की है। पुलिस के अनुसार साईंप्रसाद कंपनी के संचालकों ने एजेंटों के माध्यम से लोगों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी की है। एजेंट ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दो साल में पैसा दोगुना होने का झांसा दिलाकर निवेश कराते थे।
See Also: जान मारने की धमकी दे रही चिटफंड कंपनी का संचालन