Sagar From Even 300 families of Lakh swindler missing has Chit fund company
Admin | 09 December, 2015 | 805 | 3980
![Sagar From Even 300 families of Lakh swindler missing has Chit fund company Sagar From Even 300 families of Lakh swindler missing has Chit fund company]()
सागर - चार साल में दोगुना और छह साल में तीन गुना पैसा करने के जैसी आकर्षक स्कीमों के साथ लोगों को लखपति बनने का सपने दिखाने वाली साई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह कंपनी पिछले आठ सालों से शहर में प्रॉपर्टी डीलिंग की आड़ में चिटफंड कंपनी के रूप में काम कर रही थी। इस दौरान कंपनी ने प्रलोभन भरी स्कीमों के सहारे शहर के करीब 300 परिवारों को निशाना बनाया और लाखों रुपए हड़प कर चंपत हो गई। अब यह परिवार पिछले तीन माह से कंपनी के बंद दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। जब सिटी प्लस टीम को इसकी शिकायत मिली तो पड़ताल करने पर सामने आया कि इस चिटफंड कंपनी ने केवल शहर में ही नहीं बल्कि देशभर के कई राज्यों में अपना जाल फैलाकर हजारों करोड़ों की ठगी की है।
कंपनी ने कर्मचारियों को भी ठगा
कंपनी में सात साल से काम कर रहीं वर्षा समध ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यह कंपनी इतनी फर्जी है। दूसरों को पॉलिसी देते हुए उन्होंने खुद अपनी तीन बेटियों के नाम पर पॉलिसी लेकर रखी थी।
कर्मचारियों को दी दीपावली की छुट्टी और गायब
बच्चों के भविष्य के लिए जोड़ रहे थे पैसे
मैं मजदूरी करता हूं। मैं और मेरी मां बच्चों का भविष्य बनाने के लिए पिछले साढ़े चार साल से कंपनी में हर माह 560 रुपए जमा कर रहे थे। लेकिन जब पॉलिसी पूरी हो जाने के बाद दफ्तर पहुंचे तो यहां ताला पड़ा हुआ था। -अनिल वाल्मिकी, गोपालगंज
मां मेरी बेटी की शादी के लिए जोड़ रही थी पैसे
मेरी मां किशना बाई मेरी बेटी की शादी के लिए अपने पेंशन के पैसों में से 560 रुपए प्रतिमाह कंपनी में पैसे जमा करती थी। पांच साल से पैसे जोड़ रहीं थीं, लेकिन जब पॉलिसी के पैसे लेने की बात आई तो कंपनी पर ताला मिला। - धनी राम वाल्मिकी, गोपालगंज
बच्चों के कैरियर के लिए कर रहे थे बचत
बच्चों का भविष्य संवारने के लिए मैं पिछले साढ़े चार साल से 560 रुपए प्रतिमाह जमा करता था। पैसे अगस्त में मिलना थे। जब मैं पैसे लेने पहुंचा तो पहले उन्होंने कल-परसो आने की बात कही और फिर गायब हो गए। - यशवंत वाल्मिकी, गोपालगंज
बेटी की शादी के लिए कर रहे थे बचत
मैं पिछले चार साल से अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़ रही थी। हर माह 336 रुपए कंपनी में जमा करती थी। चार पूरे होने के बाद जब मैं कंपनी दफ्तर पैसे लेने पहुंची तो यहां ताला पड़ा हुआ था। इसके बाद पता चला कंपनी पैसे लेकर भाग गई। - सरोज रैकवार, गोपालगंज
कोई बेटी की शादी तो कोई बच्चों के भविष्य के लिए जोड़ रहा था पैसे
देशभर में 2 हजार करोड़ की ठगी, डायरेक्टर गिरफ्तार : सांई प्रसाद कंपनी पर देशभर में करीब दो हजार करोड़ की ठगी करने का आरोप है। े मुंबई पुलिस ने रविवार को कंपनी के मास्टरमाइंड बालासाहेब भापकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। उसकी प|ी वंदना भापकर पहले से ही छत्तीसगढ़ जेल में बंद है। हालांकि ठगी का तीसरा आरोपी बेटा शशांक भापकर अभी भी फरार है।
कंपनी ने गायब होने की तैयारी तीन माह पहले से ही कर ली थी। जिसमें पॉलिसी पूरी होने के बाद भी एक-दो दिन का कहकर लोगों को टाला जा रहा था। फिर अचानक कंपनी ने शहर में काम करने वाले अपने कर्मचारियों को पंद्रह दिन की छुट्टी दी और ऑफिस से सारा सामान समेट कर गायब हो गई। पंद्रह दिन बाद जब कंपनी के कर्मचारी वापस आए तो उन्हें दफ्तर पर ताला मिला। करीब एक माह गुजर जाने के बाद भी जब दफ्तर का ताला नहीं खुला तब कंपनी के फर्जीवाड़े की बात सामने आई।
साई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी का ऑफिस पिछले आठ साल से शहर में चल रहा था। इसका दफ्तर पहले सिविल लाइंस में था। फिर गोपालगंज स्थित एसबीआई बैंक के ऊपर शिफ्ट हो गया था। सोमवार को जब सिटी प्लस की टीम दफ्तर को देखने पहुंची तो यहां ताला डला हुआ था। आसपास लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिछले दो माह से आॅफिस बंद है।
आठ साल से चल रहा था ऑफिस, अब ताला
मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है और न ही कोई शिकायतकर्ता मेरे पास आया है। यदि मुझे इसकी शिकायत मिलेगी तो मैं जरूर कार्रवाई करूंगा। - गौतम सोलंकी, सीएसपी सागर