MPS chit fund company's three official arrested
Admin | 29 October, 2015 | 944 | 3980
Kolkata, West Bengal - सीबीआई ने मंगलवार को चिटफंड कंपनी एमपीएस के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया। इनके नाम शांतनु चौधरी, मधुसूदन अधिकारी और प्रदीप चंद है। तीनों एमपीएस के गैर कार्यकारी निदेशक हैं। तीनों को मंगलवार को सीबीआई ने कोलकाता के साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में बुलाया था। लम्बी पूछताछ के बाद शाम को सीबीआई ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई इनसे कंपनी की संपत्ति व चिटफंड फंड से कमाए पैसे के बारे में पूछताछ कर रही थी, लेकिन तीनों पूछताछ में सवालों का जवाब सीधे तौर पर देने में आनाकानी कर रहे थे। कई बार उन्हें सही जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई, किन्तु वे नहीं माने। सीबीआई तीनों को पूछताछ के लिए रिमाण्ड पर लेगी।
उल्लेखनीय है कि सारधा समूह और रोजवैली की तरह एमपीएस समूह ने भी पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों में लाखों लोगों से हजारों करोड़ रुपए की ठगी की है। कंपनी के प्रमुख समेत कई बड़े पदाधिकारी पहले से गिरफ्तार हैं।