सागर। सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक चिटफंड कंपनी ने गरीब लोगों को धन दोगुना करने का लालच देकर किस्तों में हजारों रुपए हड़पे और रातोंरात दफ्तर का ताला लगाकर भाग गई। पीड़ित लोगों ने मंगलवार को एसपी को आवेदन देकर कंपनी संचालकों पर कार्रवाई कर जमा राशि दिलाने की मांग की है।
सिविल लाइन स्थित पम्मा साहू कॉम्पलेक्स में सांई प्रसाद कंपनी का कार्यालय खोला गया था। कंपनी के संचालकों ने कम समय में धन दोगुना देने का गरीबों को लालच दिया। उनके नाम के खाते खोले और किस्तों में राशि जमा कराई। इसके बाद वे हजारों रुपए एकत्रकर भाग गए। एसपी को दिए आवेदन में गुरु घासीदास कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने उल्लेख किया है कि हम लोगों से 500 रुपए से लेकर 100 रुपए पॉलिसी के नाम पर जमा कराए गए थे। पॉलिसी में राशि जमा होने के बाद संचालक कार्यालय में ताला डालकर भाग गए। कॉलोनी के 19 महिला-पुरूषों से किस्तों में करीब डेढ़ लाख रुपए जमा कराए थे।
क्यों रुपए जमा किए
धोखाध़ड़ी की शिकार हुई महिलाओं ने आवेदन सीएसपी गौतम सोलंकी को दिया। वे कहने लगे कि आप लोगों ने बिना जांच-पड़ताल किए कैसे रुपए जमा कर दिए? आप लोगों को देखना था कि कंपनी रजिस्टर्ड है या नहीं? उन्होंने सिविल लाइन थाना प्रभारी से जांच कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
इन महिलाओं से धोखाधड़ी
चिटफंड कंपनी के संचालकों ने गुरु घासीदास कॉलोनी निवासी वर्षा समद, अनिल वाल्मिकी, सरोज बाई, लक्ष्मी करोसिया, इंद्राबाई, द्रोपती, प्रभा बाई, सपना वाल्मिकी सहित 19 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
See Also: सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी ने बीना, खुरई और राहतगढ़ में भी सैकड़ों लोगों को ठगा