#सोनीपत #हरियाणा यमुना नदी में लगातार कम हो रही मछलियों की प्रजातियों और किसानों को जागरूक करने के मकसद से आज दादूपुर में एक शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने की.
इस मौके पर जहां कृषि मंत्री ने हरियाणा को एक शाकाहारी राज्य बताते हुए किसानों को भी अपनी फसल की सीधे मार्केटिंग करने की बात कही. वहीं, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर धान की खरीद में आरोप लगाने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर भी जमकर कटाक्ष किया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में मेट्रो की तर्ज पर आधुनिक मंडियों का भी निर्माण करवाया जाएगा.
शिविर में मंच के माध्यम से बोलते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि आज किस्मों को बचाकर रखना काफी महत्वपूर्ण है. उनके अनुसार बीज कंपनियों की मार्केटिंग से किसानों को बहुत नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि आज गेहूं और धान से टमाटर और गेंदा लगाना अच्छा है, लेकिन टमाटर को 500 रूपए दर्जन नहीं बेच सकते, क्योंकि इससे उनकी राजनीति पर भी खतरा हो जाता है, लेकिन गेंदा लगातार किसान काफी मुनाफा कमा सकते है. उनके अनुसार मतस्य समस्या में ही समाधान है. अकेले इस विभाग में अपने बजट का करीब 50 फीसदी हिस्सा सब्सिडी के रूप में दिया जाता है.
उन्होंने किसानों को सीख देते हुए कहा कि किसान तू बेचना सीख ले और बाजार को पहचान लें. उन्होंने कहा कि किसानों को भी डायरेक्ट मार्केटिंग करी चाहिए. आज बाबा रामदेव अमिताभ और धोनी से भी बड़े एंबेसडर बन चुके है. वह तो देश व प्रदेश की प्रगति के लिए संतों का प्रयोग कर रहे है. उन्होंने किसानों को अपनी फसल का नाम और ब्रांड बनाकर काम करने की भी सलाह दी. साथ ही धनखड़ ने कहा कि किसान अपनी फसल को बेचने को बचता है.
पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि मेट्रो की तर्ज पर एक विशेष एजेंसी को काम देकर प्रदेश में आधुनिक मंडियों का निर्माण करवाया जाएगा. इसमें यमुनानगर में लक्कड मंडी और गुड़गांव में विश्व स्तर की फूल मंडी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस किसान ने अपनी आमदन बढ़ानी है तो उसे ग्राहक के पास सीधे तौर पर जाना होगा. उनके अनुसार आज मार्केट और मार्केटिंग का युग है और डायरेक्ट मार्केटिंग से ही किसानों की आमदन बढ़ पाएगी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा धान खरीद की आड़ में बीजेपी द्वारा चार हजार करोड़ का घपला किए जाने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि घपले कांग्रेस किया करती थी.
See Also: 150 से अधिक फरार चिटफंडियों पर घोषित होगा 10-10 हजार रुपए का इनाम