ग्वालियर - दीपावली के बाद एक बार फिर पुलिस पिछले 5 साल से फरार 150 से अधिक चिटफंडियों की तलाश करेगी। इन चिटफंडियों की गिरफ्तारी पर 2-2 हजार का इनाम पहले से घोषित है। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5 से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने 19 चिटफंड कंपनी संचालकों की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार किए जाने का प्रस्ताव एसपी के पास भेजा है।
लोगों को कम समय में जमा धन को दो से ढाई गुना करने का लालच देकर एजेंटों के जरिए करोड़ों रुपया जमा कर गायब होने वाले चिटफंडियों की पुलिस को 5 साल बाद सुध आई है। हालांकि लंबित प्रकरणों की जिला, रेंज व भोपाल तक समीक्षा होती है, लेकिन न जाने कैसे पिछले 5 साल से थानों में धूल खा रहीं चिटफंडियों की फाइल पर किसी की नजर नही पड़ी। इन 5 सालों में इतना जरूर हुआ कि केस डायरी के विवेचक बदलते रहे, लेकिन केस डायरी थानों की अलमारी से बाहर नहीं निकली।
150 से अधिक फरार हैं चिटफंडी- 2010 में जिले में चलने वाली चिटफंड कंपनियों पर जिला प्रशासन की नजर पड़ी। प्रशासन ने लोगों को ठगी से बचाने के लिए तीन दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की। चिटफंड कंपनी संचालकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनकी चल अचल संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई। सील की गई संपत्तियों पर तो अब भी ताले लगे हैं, लेकिन 200 से अधिक नामजद आरोपियों में से करीब 150 अब भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी पर 5 साल पहले 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
फरार चिटफंडियों ने अब दिल्ली से जमाया धंधा- जिले में बड़े स्तर पर कार्रवाई होने के कारण यहां से भागने के लिए मजबूर हुए इनामी चिटफंडियों ने दिल्ली में अपना नए सिरे से धंधा जमा लिया है। इनकी ब्रांच यूपी, दक्षिण भारत व बिहार में बेरोकटोक चल रही हैं। फरार चिटफंडियों में अधिकांश भिंड-ग्वालियर के रहने वाले हैं। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली गई, लेकिन हर बार खाली हाथ लौट आई।
एजेंटों के जरिए फंसाते हैं लोगों को- चिटफंड कंपनियां लोगों की जमापूंजी जमा कराने के लिए उनके बीच के ही लोगों को मोटा कमीशन व फोरव्हीलर वाहन उपहार देकर अपना एजेंट बनाते हैं और इनके जरिए ही कम समय में लोगों के धन को दो से ढाई गुना करने का लालच देकर अपने पास जमा करा लेते थे। एलआईसी की तर्ज पर तिमाही में यह लोग नई स्कीम लॉंच करते थे। प्रदेशभर से लोगों का करोड़ों रुपए लेकर चिटफंडी गायब हो गए।
हर हाल में होगी गिरफ्तारी-
150 के लगभग चिटफंडी अब भी फरार हैं। इनको हर कीमत पर पकड़कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पहले से 2-2 हजार का इनाम घोषित है। इनामी राशि बढ़ाकर 5 से 10 हजार किए जाने के प्रस्ताव तैयार कर एसपी के समक्ष भेजे जा रहे हैं।
वीरेंद्र जैन
एएसपी
See Also: सिक्योर लाइफ चिट फंड के नाम लाखों की ठगी