बड़गांव - बड़गांव में जनता दरबार में तीन गांव की सौ से अधिक महिलाओं सिक्योर लाइफ चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी की शिकायत जिलापाल से की। वहां मौजूद एसपी आर प्रकाश ने आइआइसी अनीता प्रधान को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
बड़गांव व कुतरा ब्लाक में सिक्योर लाइफ चिट फंड कंपनी के एजेंट बड़गांव के निरंजन दंडसेना, नुआरमाल गांव के अभिराम टोप्पो व पत्नी रंगा टोप्पो ग्रामीण महिलाओं से लाखों रुपये वसूले हैं। उन्हें प्रलोभन दिया गया था कि 8,900 रुपये जमा करने पर पंजीकरण होगा एवं एक सप्ताह बाद चेक पर हर सप्ताह राशि का भुगतान होगा एवं यह राशि निरंतर बढ़ती जायेगी। इतना ही नहीं जिन महिलाओं के पास पैसे नहीं थे उन्हें एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के कुतरा स्थित कार्यालय से 14 हजार रुपये का ऋण दिलाया। ऋण राशि में से 8,900 रुपये महिलाओं को दिया एवं शेष राशि हड़प ली। राशि वापस नहीं मिलने से महिलायें परेशान थी। सोमवार को जिलापाल के जनता दरबार में एकमा, पामरा, पेटपुड़ आदि गांव की सुचिस्मिता भेंगरा, सायबनी लकड़ा, सरोजिनी भेंगरा, सुशीला एक्का, ज्योति भेंगरा, तुलसा एक्का, सुरती बागे, कौशल्या भैंसाल, सविता होरो, खली किरो समेत सौ से अधिक महिलायें पहुंची। शिकायत सुनने के बाद वहां मौजूद एसपी आर प्रकाश ने थाना अधिकारी अनीता प्रधान को तत्काल मुकदमा दर्ज कर इसकी छानबीन करने का निर्देश दिया। महिलाओं ने बताया कि महीने भर पहले गंगाजल गांव की सुरेश माझी की पत्नी एवं गांव की अन्य महिलाओं ने बड़गांव थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इतनार ही नहीं एजेंट निरंजन दंडसेना को बांध कर रखा था एवं पुलिस से शिकायत के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची। एसपी के निर्देश पर आइआइसी अनीता प्रधान ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है।
See Also: सारधा घोटाला में जमानत मिलते ही अस्पताल से घर पहुंचे आरोपी मंत्री