Sonipat, Haryana: शहर के सेक्टर-23 में कमेटी (चिट फंड) मामले में दो दिन से चला आ रहा क्रमिक अनशन बुधवार को समाप्त हो गया। डीएसपी सतीश कुमार ने अनशनकारियों को मिठाई खिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। इसके साथ ही करीब छह माह से चल रहा धरना भी समाप्त हो गया है। हालांकि चिट फंड पीड़ितों का कहना है कि वह धरना स्थगित कर रहे हैं। अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह फिर से आंदोलन करने को विवश होंगे।
चिटफंड के नाम पर करोड़ों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में चिटफंड ठगी पीड़ित न्याय संघर्ष समिति का गठन किया गया था। चिटफंड का खुलासा अक्टूबर, 2014 में उस समय हुआ था जब एक परिवार के तीन सदस्यों ने फंदा लगा लिया था। बाद में चिटफंड के कई मामले दर्ज किए गए। इसी मामले को लेकर 173 दिन पहले सेक्टर-23 में धरना शुरू किया गया था। तीन दिन पहले मामले में विकास नगर निवासी राजपाल के बयान पर करीब 40 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी के मामले में 38 लोगों को नामजद किया गया था। इसी मामले को लेकर मंगलवार को क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया था। मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई गई थी।
बुधवार को मामले की जांच के लिए नियुक्त किए गए डीएसपी सतीश कुमार अपनी टीम के साथ सेक्टर-23 में पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को काबू किया जाएगा। साथ ही मामले में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होगी। उनके साथ महिला थाना प्रभारी प्रमिला व सेक्टर-23 चौकी प्रभारी अंकित कुमार भी थे। डीएसपी के आश्वासन के बाद जहां कमेटी पीड़ितों ने अनशन समाप्त कर दिया, वहीं धरना भी उठा लिया। हालांकि राजपाल व रमेश ठेकेदार ने बताया कि उन्होंने धरना स्थगित किया गया है। अगर ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो वह फिर से आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
See Also: चिट फंड घोटाला: पीड़ितों ने शुरू किया अनशन, नहीं हुई गिरफ्तारी