Kolkata, West Bengal - चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच में जुटी सीबीआई ने शनिवार को बंगाल के आधार वाली चिटफंड कंपनी विबग्योर के प्रबंध निदेशक (एमडी) राजा भद्र से पूछताछ की। सीबीआई के बुलावे पर राजा भद्र दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केन्द्रीय एजेन्सी के कार्यालय में हाजिर हुए। उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार सारधा, रोजवैली एवं अन्य चिटफंड कंपनियों की तरह विबग्योर ने बाजार से लगभग 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। शनिवार को राजा भद्र से कंपनी के कारोबार, संपत्ति व पदाधिकारियों के बारे में विस्तारपूर्वक पूछताछ की गई है। मामले की जांच की जा रही है। कंपनी के और कुछ पदाधिकारियों से पूछताछ की जाएगी।
See Also: चिट फंड कंपनी समृद्धि जीवन पर पाबंदी से निवेशकों का पैसा डूबने का खतरा