Dharamsala, Himachal Pradesh - आये दिन पैसा दुगना करने के लालच में लोग अपना पैसा गंवा रहे हैं। इस सबके बावजूद लोग इन कंपनियों के झांसे में आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब चिटफंड कंपनी समृद्ध जीवन भी आ गई है। दरअसल चिटफंड कंपनी समृद्ध जीवन और इसके डायरेक्टरों पर मुंबई स्टाक एक्सचेंज व नेशनल स्टाक एक्सचेंज ने पाबंदी लगा दी है। इस पाबंदी के बाद कंपनी अगर किसी किस्म का कारोबार या निवेश कराती है तो उसे अवैध माना जाएगा। ज्ञात हो कि समृद्ध जीवन कंपनी के नाम पर इसके मालिकों ने देश भर की जनता को हसीन सपने दिखाकर अरबों खरबों रुपये कथित तौर पर लूटे हैं और इस लूट को शादी ब्याह के नाम पर पैसे की तरह बहाया है। लेकिन इस सबके बावजूद हिमाचल प्रदेश में यह कंपनी लोगों का निवेश करा रही है। समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज को आप्रेटिव सोसाईटी लिमिटेड की कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी कस्बे में इन दिनों शाखा काम कर रही है। हिमाचल में यह अकेली शाखा है। लोगों को प्रभावित करने के लिये इसे स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा के ऊपर इसे खोला गया है।
यहां जो बोर्ड लगाया गया है, वह अपने आपमें संदेहास्पद है। इसमें मुख्य कार्यालय का ब्यौरा नहीं दिया गया है। शाखा में तैनात लोगों से पूछताछ में पता चला कि उन्हें कंपनी की ओर से ऐसा ही बोर्ड लगाने को कहा गया था। उन्हें भी पूरा पता नहीं कि कंपनी कहां की है। यह लोग रोजाना आने वाले पैसे को बैंक में जमा करा देते हैं। यह पिछले कई माह से चल रहा है। आलम यह है कि लोग यहां आकर एक साल में धन दुगना होने की उम्मीद में निवेश कराते रहे। लेकिन अब एक साल हो गया, तो पैसा वापिस लेने का वक्त आया तो यहां कंपनी के लोग आनाकानी करने लगे हैं। इस बीच अब मुंबई स्टाक एक्सचेंज व नेशनल स्टाक एक्सचेंज के ताजा फैसले ने लोगों का झटका दिया है।जिससे लोगों का पैसा डूबने का खतरा पैदा हो गया है। मुंबई स्टाक एक्सचेंज और नेशनल स्टाक एक्सचेंज द्वारा पाबंदी लगाने से संबंधित दस्तावेज नीचे दिए जा रहे हैं।
See Also: डीएसपी ने तुड़वाया अनशन, धरना स्थगित