Chit Fund Company RIMS of Offices In CBI The raids
Admin | 29 October, 2015 | 746 | 3980
Kolkatta, West Bengal - चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच में जुटी सीबीआई ने मंगलवार को बंगाल की आधार वाली चिटफंड कंपनी आरईआइ एग्रो लिमिटेड के विभिन्न शहरों स्थित 18 से 20 ठिकानों पर छापामारी की। फर्जीवाड़े में लिप्त कंपनी पर देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से लगभग 5 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। सीबीआई की टीम ने कोलकाता, दिल्ली और हरियाणा में आरीआई एग्रो लिमिटेड के कार्यालय में व निदेशकों के घरों पर एक साथ छापामारी की।
छापे के बारे में सीबीआई के अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कोलकाता में पांच से छह जगहों पर छापामारी की गई है। कोलकाता , दिल्ली व हरियाणा में एक साथ की गई छापामारी में कंपनी के काले कारोबार से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं। उन कागजातों की विस्तृत जांच के बाद कंपनी प्रमुख व निदेशकों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई देश भर की चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सौंपी गई चिटफंड कंपनियों की सूची में आरईआई एग्रो लिमिटेड का नाम शामिल है।
See Also: आम लोगों की गाढ़ी कमाई डूबी, 80 करोड़ रुपए ठग कर चिटफंड कंपनी फरार