जांजगीर-चांपा - रकम तीन गुनी करने का झांसा देकर पैसा जमा कराने वाले चिटफंड कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांजगीर पुलिस के अनुसार कोरबा में सर्वमंगला प्रॉपर्टीज इंडिया लिमिटेड नाम से एक चिटफंड कंपनी संचालित की जा रही थी। इस कंपनी के डायरेक्ट, व एजेंटों द्वारा रकम तीन गुनी करने का झांसा देकर जांजगीर जिले के विभिन्न ग्रामों के लोगों से लाखों रुपए जमा कराए गए थे। इस मामले की शिकायत जांजगीर थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अारोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था। वह फरार था, जबकि इसी मामले में इस कंपनी के 3 और डायरेक्टर्स को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांजगीर पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर आजाद चौक कोरबा निवासी शांतिदास मानिकपुरी पिता राजाराम मानिकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
See Also: रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर जेल दाखिल