Real Infra India Ltd filed chit fund company director jailed
Admin | 24 February, 2016 | 1403 | 3980
![Real Infra India Ltd filed chit fund company director jailed Real Infra India Ltd filed chit fund company director jailed]()
रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर जेल दाखिल
कोरबा - करतला और श्यांग क्षेत्र में लोगों से रकम निवेश करवाकर चिटफंड कंपनी जेएसबी रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने धोखाधड़ी की थी। श्यांग के अमलडीहा निवासी गनपत राम से लगभग सवा लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। उक्त मामले में करतला थाना में जुर्म दर्ज किया गया। मामले में एक एजेंट की गिरफ्तारी हो चुकी थी। वहीं चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर कन्हैय्या लाल ओझा व एजेंट धनेश कुमार की गिरफ्तारी बाकी थी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। इस बीच उनके बालोद जेल में बंद होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर वैधानिक प्रक्रिया पूरी करके दोनों को कोरबा लाया गया। जहां कोर्ट में पेश किया गया।
जिला स्तरीय प्रेरक रैली घंटाघर से आज
कोरबा - छत्तीसगढ़ प्रेरक कल्याण संघ के तत्वावधान में 23 फरवरी को सुबह 10 बजे घंटाघर चौक से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली जाएगी। रैली में शामिल प्रेरक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे। प्रेरकों की नियमितीकरण, मानदेय वृद्धि व मुख्यमंत्री की घोषणा 2013 शिक्षाकर्मी में प्राथमिकता को पूराने की मांग शामिल है। जिलाध्यक्ष फिरतराम पटेल ने जिले के प्रेरकों से रैली में शामिल होने की अपील की है।
आरसेटी ने दिया उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण, ग्रामीण हुए लाभान्वित
कोरबा - भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में 5 दिवसीय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत उद्यमियों को उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर लीड बैंक के प्रबंधक सुरेन्द्र शाह ने बताया कि योजना के तहत मिले लोन का लाभ अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में करते हुए दूसरों को भी रोजगार दें। उन्होंने बैंकिंग से संबंधित अनेक जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को दी। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी प्रमुख बीजी कामड़े ने किया।
सांईनाथ मंदिर सीएसईबी में भंडारा आज
कोरबा - श्री सांईनाथ मंदिर सीएसईबी कालोनी पूर्व कोसाबाड़ी में मंदिर स्थापना के सातवां वर्ष 23 फरवरी को मनाया जाएगा। सुबह से मंदिर में पूजा अर्चन के बाद दोपहर 12 बजे से श्रद्धालुओं को बाबा का प्रसाद वितरण होगा। मंदिर के व्यवस्थापक किशोर ठाकुर ने सांई भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
एमए पूर्व की प्रायोगिक परीक्षा 26 को
हरदीबाजार - शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज में एमए पूर्व (अंग्रेजी) के नियमित व स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 26 फरवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित है। विभागाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं से प्रायोगिक रिकार्ड के साथ उपस्थित होने कहा है।
कोरबा - करतला और श्यांग क्षेत्र में लोगों से रकम निवेश करवाकर चिटफंड कंपनी जेएसबी रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने धोखाधड़ी की थी। श्यांग के अमलडीहा निवासी गनपत राम से लगभग सवा लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। उक्त मामले में करतला थाना में जुर्म दर्ज किया गया। मामले में एक एजेंट की गिरफ्तारी हो चुकी थी। वहीं चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर कन्हैय्या लाल ओझा व एजेंट धनेश कुमार की गिरफ्तारी बाकी थी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। इस बीच उनके बालोद जेल में बंद होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर वैधानिक प्रक्रिया पूरी करके दोनों को कोरबा लाया गया। जहां कोर्ट में पेश किया गया।
जिला स्तरीय प्रेरक रैली घंटाघर से आज
कोरबा - छत्तीसगढ़ प्रेरक कल्याण संघ के तत्वावधान में 23 फरवरी को सुबह 10 बजे घंटाघर चौक से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली जाएगी। रैली में शामिल प्रेरक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे। प्रेरकों की नियमितीकरण, मानदेय वृद्धि व मुख्यमंत्री की घोषणा 2013 शिक्षाकर्मी में प्राथमिकता को पूराने की मांग शामिल है। जिलाध्यक्ष फिरतराम पटेल ने जिले के प्रेरकों से रैली में शामिल होने की अपील की है।
आरसेटी ने दिया उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण, ग्रामीण हुए लाभान्वित
कोरबा - भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में 5 दिवसीय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत उद्यमियों को उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर लीड बैंक के प्रबंधक सुरेन्द्र शाह ने बताया कि योजना के तहत मिले लोन का लाभ अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में करते हुए दूसरों को भी रोजगार दें। उन्होंने बैंकिंग से संबंधित अनेक जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को दी। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी प्रमुख बीजी कामड़े ने किया।
सांईनाथ मंदिर सीएसईबी में भंडारा आज
कोरबा - श्री सांईनाथ मंदिर सीएसईबी कालोनी पूर्व कोसाबाड़ी में मंदिर स्थापना के सातवां वर्ष 23 फरवरी को मनाया जाएगा। सुबह से मंदिर में पूजा अर्चन के बाद दोपहर 12 बजे से श्रद्धालुओं को बाबा का प्रसाद वितरण होगा। मंदिर के व्यवस्थापक किशोर ठाकुर ने सांई भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
एमए पूर्व की प्रायोगिक परीक्षा 26 को
हरदीबाजार - शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज में एमए पूर्व (अंग्रेजी) के नियमित व स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 26 फरवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित है। विभागाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं से प्रायोगिक रिकार्ड के साथ उपस्थित होने कहा है।