जांजगीर-चांपा । चिटपᆬण्ड कंपनियों के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने व निवेशकों को पैसा वापस करने की मांग को लेकर जिला अभिकर्ता व निवेशक संघ द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी भी शामिल हुई। भूख हड़ताल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव भी बैठे। भूख हड़ताल के बाद रैली निकालकर कलेक्टर को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।
चिटफंड कंपनियों में लोगों से पैसे निवेश कराने वालों ने जिला अभिकर्ता व निवेशक संघ बनाया है। इस बैनर के तले कचहरी चौक में 25 फरवरी को भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया गया। भूख हड़ताल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव से लेकर जिला के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। धरना सभा को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश सचिव नागेश बंसोर ने कहा कि प्रदेश के रमन सरकार के वादाखिलाफी से त्रस्त और पस्त है। उन्होंने कहा कि जहां दिल्ली में एक वर्ष में आम आदमी पार्टी ने सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया है उसके उलट छग में रमन सरकार ने 12 वर्षों में कुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया है। राज्य में लोकतंत्र की प्रतिदिन हत्या हो रही है आदिवासी त्रस्त हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं और सरकार व प्रतिपक्ष के लोग सीटों के खरीद फरोख्त में व्यस्त हैं। आम आदमी पार्टी के रायपुर जोन संयोजक सूरज उपाध्याय ने बताया कि जनता की याददाश्त तेज होती है और वह सिर्फ अच्छे विकल्प का इंतजार कर रही है। जोन संयोजक चंद्रहास देवांगन ने कहा कि महिलाओं के ऊपर हमले करने की धमकी देने वाले पुलिस के संरक्षण में घूम रहे हैं और सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। जिला अभिकर्ता व निवेशक संघ के लोगों ने भी चिटफंड कंपनियों द्वारा की गई लूटखसोट के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि सरकार चाहे तो चिटफंड कंपनियों की संपत्ति जब्त कर निवेशकों का पैसा लौटा सकती है पर ऐसा नहीं हो रहा है। अभिकर्ता व निवेशक संघ के अलावा धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के सदस्य शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद कचहरी चौक से कलेक्टोरेट तक शांति रैली निकाली गई। कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा गया। चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों के तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए निवेशकों को पैसा वापस करने की मांग की गई।
See Also: चिटफंड कंपनी संजीवनी ग्रुप के दो संचालक गिरफ्तार