धमतरी - सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की संजीवनी गु्रप कंपनी जिसके चार और फर्म हैं उनके संचालक विष्णु पिता रणछोर पटेल उम्र 39 वर्ष इंदौर जिले के जगमाल पिपलिया में छिपा हुआ है तो श्री बैस ने अपने सहयोगी बीआर सिन्हा के साथ पहुंचकर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसी तरह संजीवनी ग्रुप के जनरल मैनेजर डायरेक्टर और मुख्य कार्यकर्ता मृदुल पिता सुलतान सिंह चौहान उम्र 34 वर्ष को उज्जैन के सेठी नगर के मकान नंबर 444 से गिरफ्तार किया गया। इन संचालकों की गिरफ्तारी आवेदक रविकुमार विश्वकर्मा की शिकायत पर हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409 और 120बी के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा के निर्देशन और एडिशनल एसपी अशोक पीपरे, डीएसपी मुक्ति तिर्की तथा टीआई राजकुमार सोरी के मार्गदर्शन में चिटफंड के संचालकों की धरपकड़ जोरशोर से चल रही है और बहुत जल्द कई खुलासे होने हैं। उन्होंने बताया कि पंकज चौधरी और पुरूषोत्तम चंद्रवंशी नामक मुख्य आरोपी भी पकड़े जाते लेकिन राजगढ़, देवास, भोपाल और जबलपुर में सूचना के बाद अचानक उनके फरार हो जाने से फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन दो संचालक पकड़े गए है और इनसे लगातार पूछताछ चल रही है।
See Also: रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर जेल दाखिल