कोलकाता: राज्य में एक समय धड़ल्ले से चलनेवाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू करते हुए सीबीआइ ने शुक्रवार को एक और चिटफंड कंपनी के देशभर के 58 ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआइ की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच में बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ बाजार से अवैध तरीके से रुपये वसूलने का पता चला. गत सप्ताह इस कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गयी. शुक्रवार को कंपनी के दफ्तरों में छापेमारी करने का निर्णय लिया गया. शुक्रवार सुबह आठ बजे से ही राज्य के 29, उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 11, असम में तीन, महाराष्ट्र में दो व झारखंड में एक जगह पर तलाशी ली.
महानगर में सीबीआइ के 40 अधिकारी छापेमारी अभियान में शामिल हुए. वे टुकड़ियों में बंट कर महानगर के बेहला, कसबा, गरिया व सॉल्टलेक के अलावा उत्तर व दक्षिण 24 परगना में कंपनी के निदेशक के घर व दफ्तरों में छापेमारी की. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी में कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ के बाद जांच में काफी महत्वपूर्ण कागजात, लैपटॉप, बैंक अकाउंट की जानकारी के अलावा कंप्यूटर के हार्ड डिस्क जब्त किये गये हैं. जब्त सभी दस्तावेजों की जांच करने पर इस कंपनी के खिलाफ अागे की कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जायेगा. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि जल्द ही वे फिर से राज्य की अन्य चिटफंड कंपनियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू करेंगे.
See Also: चिटफंड कंपनियों की संपत्ति बेचने का कोर्ट ने दिया प्रस्ताव