खरगोन | साढ़े पांच साल में दोगुना राशि के दावे कर जिलेभर के 10 हजार से ज्यादा लोगों से 500 करोड़ की राशि लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी जीएन डेयरी के एजेंटों ने शनिवार को एएसपी अंतरसिंह कनेश को शिकायत की। 100 से ज्यादा एजेंटों ने एएसपी से कहा- साहब कंपनी से हमारी राशि दिला दो, नहीं तो जमाकर्ता हमारा मर्डर कर देंगे। इसी बीच कसरावद के एजेंट संजय पटेल ने अपना दाया टूटा हुआ हाथ दिखाते हुए कहा- सर राशि जमा करने वाले ऐसा हाल कर रहे हैं। कोई कार्रवाई करो। एएसपी ने कहा- नियमानुसार कार्रवाई होगी।
जीएन डेयरी के एजेंट ज्ञानेश्वर पटेल, ओमप्रकाश कुशवाह, कालूसिंह सोलंकी, हेमंत केशरे, सचिन केलकर ने बताया पिछले साल दिसंबर में जनसुनवाई में तत्कालीन कलेक्टर नीरज दुबे व एसपी अमितसिंह को शिकायत की थी। शिकायत के बावजूद एफआईआर नहीं हुई। एजेंटों ने कहा- जिले से 500 करोड़ से ज्यादा की राशि जीएन डेयरी के पास जमा है। कंपनी नाम बदलकर कारोबार कर रही है। पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती है। शिकायत के पहले एजेंटों व कुछ उपभोक्ताओं में विवाद हो गया था।