पर्ल ग्रुप के प्रबंध निर्देशक निर्मल सिंह भंगू और उसके साढ़ू समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, तीन दिन के रिमांड पर भ्ाेजा। मामला बठिंडा थाना कैंट का है। पुलिस ने पर्ल ग्रुप के प्रबंध निर्देशक निर्मल सिंह भंगू और उसके साढ़ू समेत चार लोगों के खिलाफ फरीदकोट निवासी राजकुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। आरोपियों में ग्रुप के प्रबंध निदेशक निर्मल सिंह भंगू, उसके साढ़ू जगजीत सिंह और दो अज्ञात लोग शामिल हैं।
चारों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। सभी आरोपी बीते समय से तिहाड़ जेल में बंद थे। उनको बठिंडा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
बताया जाता है कि सीबीआई अधिकारियों ने पर्ल कंपनी के 1300 बैंक खातों का पता लगाया और 108 करोड़ रुपये हाईकोर्ट में जमा कराए थे। सीबीआई ने भंगू और कंपनी से संबंधित संपत्तियों के 20 हजार दस्तावेज बरामद किए थे। इनकी कीमत करीब पांच हजार करोड़ आंकी गई है। दिल्ली में भंगू की 583 एकड़ भूमि भी मिली है।
वहीं अदालत में पेशी दौरान पहुंचे पर्ल कंपनी के निवेशकों ने कंपनी के उक्त प्रबंधकों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इंसाफ की आवाज यूनियन के नेता महिंदर पाल सिंह का कहना था कि प्रदेश सरकार ऐसी चिटफंड कंपनी चलाने वालों की प्रापर्टी को बेचकर निवेशकों के रुपये वापस करवाए।
See Also: महिला सब्जी विक्रेता फंसी चिटफंड के मायाजाल में, थाने पहुंचा मामला