Chit fund company owner and two arrested
Admin | 07 December, 2015 | 892 | 3980
कोलकाता: अवैध तरीके से आर्थिक राशि संग्रह करने के आरोप में एक चिटफंड कंपनी रिमार्क इंडिया के मालिक और मैनेजर की गिरफ्तारी की घटना प्रकाश में आयी है. आरोपियों को विगत शुक्रवार की रात फूलबागान थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के नाम पीपी तिवारी और तापस घोष बताये गये हैं. आरोप है कि चिटफंड कंपनी के जरिये मोटी रकम जुटा ली गयी थी.
आरोपियों की शिकायत मिलने के बाद से ही फूलबागान थाना जांच में जुट गयी थी. बताया गया है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने की पहले भी कोशिश की गयी थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. काफी मशक्कत के बाद विगत शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.