रायपुर - पूरे छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन के अफसरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वित्त संचालनालय द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीएम व डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। ज्ञात हो कि चिटफंड को लेकर राज्य में स्पष्ट अधिनियम नहीं होने के चलते दर्जन भर से अधिक चिटफंड कंपनियों ने लोगों का करोड़ों रुपया हड़प लिया है। गरिमा फाइनेंस, माइक्रो फाइनेंस, ग्रीन रे, सांई प्रसाद इन्वेस्टमेंट आदि कंपनियों ने आरबीआई व सेबी के नियमों को ताक पर रखकर, बगैर अनुमति ग्राहकों को लालच देकर उनकी जेबें काट ली हैं। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। इसके पहले कि सरकार कुछ ठोस कदम उठा पाती, अधिकतर कंपनियों ने अपना बोरिया-बिस्तर समेट लिया।
चिटफंड कंपनी के घोटालों, कंपनी ऐक्ट समेत अन्य वित्तीय अपराधों से निपटने में पुलिस व प्रशासन को होने वाली तकनीकी दिक्कतों के चलते सरकार ने जिला प्रशासन के एडीएम तथा डीएसपी व निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को वित्त विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। आगामी दिनों में राजधानी में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में बस्तर के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
See Also: कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होने से चिटफंड का धंधा होने लगा मंदा