इंदौर। करोड़ों के घोटालों के आरोपों में घिरे जूम ग्रुप की तीन कंपनियां और उनके डायरेक्टरों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चालान पेश हुआ। डायरेक्टरों की गैर मौजूदगी में यह चालान दिल्ली सीबीआई ने पेश किया। कोर्ट ने तीनों डायरेक्टरों के गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें जुलाई के दूसरे सप्ताह में उपस्थित रखने को कहा है।
जूम ग्रुप ने विभिन्ना कंपनियों के नाम पर विभिन्ना बैंकों से करोड़ों का लोन लिया और बाद में कंपनियों को दिवालिया घोषित कर दिया। कंपनियों के डायरेक्टरों पर करीब 2600 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने लोन के नाम पर पंजाब बैंक से 410 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में जूम डेवलपर्स के डायरेक्टर शरद काबरा को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे 10 दिन की रिमांड पर सौंपा गया। जूम ग्रुप ने यूनियन बैंक से भी 65 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में 2011 में पलासिया थाने में शिकायत दर्ज हुई थी।