नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए. यदि आप नियमित योग करते है तो इससे देश में रेप की घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा नहीं है कि घटनाये बिलकुल ख़त्म हो जाएगी लेकिन इससे रेप की घटनाओं के कम होने के आसार जरूर है.
जोशी का यह भी कहना है कि पैगम्बर मोहम्मद सबसे महान योगी है और मुस्लिम लोगों को लेकर कहा कि वे दिन में करीब पांच बार योग करते है. योग पर आधारित एक समारोह में जोशी का यह कहना है कि योग करने से पुरुषों और महिलाओं में एक नई सोच पैदा होती है. और साथ ही मानव शरीर के बारे में जो उनकी सोच है उसमे भी बदलाव आएगा. योग से मनुष्यों में ऐसी भावना उत्पन्न होगी कि शरीर एक ऐसी मशीन है जिसे प्रकृति ने एक बड़े मकसद के लिए जमीन पर भेजा है.
जोशी ने यह भी बताया है कि महर्षि महेश योगी द्वारा पेश किये गए योग की एक विधि पर जान न्यूयॉर्क में एक शोध किया गया तो इसके रिजल्ट में यह बात सामने आई कि न्यूयॉर्क में अपराध की दर भी कम हो गई है. साथ ही जेल के कैदियों में भी बदलाव आया है और उनके व्यव्हार में भी नम्रता आई है.