राउरकेला: प्लांट साइट पुलिस ने लाखों रुपयों की ठगी के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्लांट साइट थाना अंतर्गत गुरुद्वारा रोड की निवासी सरबजीत कौर उर्फ ऊषा पर चिटफंड चलाने तथा उधारी लेने के मामले में कई लोगों का लाखों रुपयों का बकाया है। इसी बीच वह यहां रहने वाले एक राजनीतिक दल के नेता को अपना घर बेचने के बाद यहां से चले जाने की फिराक में थी। इसका पता चलने से जिन लोगों का बकाया है, वे लोग उसे पकड़कर प्लांट साइट थाना लाए थे। जिसमें आरोपी महिला ने पहले रकम लौटाने के लिए मोहलत मांगी थी। लेकिन बाद में वह मुकर जाने से उसे रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया गया।