जमशेदपुर: लोगों की गाढ़ी-कमाई हजम कर जाने वाली नॉन बैंकिंग कंपनियों पर जिला प्रशासन शिकंजा कसने जा रहा है। वित्त सचिव अमित खरे ने अपंजीकृत नॉन बैंकिंग कंपनियों को बंदा कराने का आदेश दिया है। जल्द ही उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल इस संबंध में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में वित्त सचिव अमित खरे ने इस संबंध में उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल को नॉन बैंकिंग कंपनियों पर कार्रवाई करने की बात कही।
एसएसपी के साथ होने वाली बैठक में उपायुक्त इस कार्रवाई का खाका तैयार करेंगे। गौरतलब है कि कई नॉन बैंकिंग कंपनियां जिले से लोगों की बचत ले उड़ी हैं। हाल ही में कुष्ठ रोगियों और भिखमंगों की लाखों रुपये की रकम एक नॉन बैंकिंग कंपनी इलायएबल ने उड़ा दिए थे। जिले में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी हैं। इस तरह की घटनाओं को संज्ञान लेते हुए सरकार ने पांच अगस्त को नए नियम कानून बनाए हैं। इसी के तहत नॉन बैंकिंग कंपनियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
See more: चिट फंड घोटाला मामले में फिर डूबे लाखों, हिरासत में शाखा प्रबंधक व एजेंट