Whether Rakhi Sawant does this because of Sunny Leone ?

Whether Rakhi Sawant does this because of Sunny Leone ?


मुंबई: बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सांवत की इस शुक्रवार को फ़िल्म मुंबई कैन डांस साला रिलीज़ हुई है। राखी काफी समय बाद स्क्रीन पर दिख रही हैं। लेकिन एक इंटरवियू में बात करते-करते राखी का एक 'दर्द' छलक आया।



राखी सावंत ने सनी लियोन पर आरोप लगाया है कि अंग प्रदर्शन करने को 'मजबूर' हैं  और उन्हें इस 'धर्मसंकट' में डालने वाली हैं कोई और नहीं बल्कि सनी लियोन है।



उन्होंने कहा, "मुझे किस करना होगा तो करूंगी। एक्सपोज़ करना पड़ेगा तो भरपूर करूंगी। आजकल यही चलता है। लोगों को वही पसंद है जो सनी लियोनी करती हैं।"



राखी बात बढ़ाते हुए कहती हैं, "हमें अपनी लक्ष्मण रेखा पार करनी पड़ती हैं। मैं अंग प्रदर्शन नहीं करूंगी तो किसी और को फ़िल्म मिल जाएगी। इसलिए मैं मजबूर हूं।"



इतना ही नहीं उन्होंने बालीवुड स्टार की बेटियों पर निशाना साधते कहा, "मैं अमिताभ बच्चन या शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी तो हूं नहीं कि मेरे लिए सब आसान हो।"


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 1301
  • Favorite
  • 03 January, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon