भिवाड़ी । राजस्थान में अलवर कस्बे में लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर रकम ऐंठने वाली चिटफंड कपंनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुबोध कुमार ठाकुर को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भिवाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी सुबोध कुमार ठाकुर ने वर्ष 2013 में आरएसडी मैक्स म्युचुअल बेनीफिट इण्डिया लिमिटेड नाम से फाइनेंस कंपनी की भिवाड़ी में शाखा खोलकर लोगों से एफडी एवं आरडी जमा योजनाओं में ज्यादा ब्याज का लालच देकर रुपए जमा करता था। ठाकुर ने भिवाड़ी में राम लगन गुप्ता एवं श्याम लाल गुप्ता को अपनी कंपनी का प्रतिनिधि नियुक्त कर लोगों से कंपनी की योजनाओं में निवेश कराता था।
उन्होंने बताया कि जब निवेशकों के जमा योजनाओं की समयावधि पूरी होने के बावजूद भुगतान में देरी होने पर लोगों ने कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि रामलगन गुप्ता पर दबाव बनाने पर उसने कंपनी निदेशकों से निवेशकों के रुपए लौटाने की बात की तो वे टालमटोल करने लगे। इसके बाद गत छह फरवरी को रामलगन गुप्ता ने भिवाड़ी थाने में कंपनी के सीईओ पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी सुबोध कुमार ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
रिपोर्ट में बताया गया कि भिवाड़ी के 86 निवेशकों के करीब 93 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
पुलिस आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।