वस, साहिबाबाद
जयमाला के दौरान दुल्हा-दुल्हन के बीच हुए विवाद को सुलझाने का जिम्मा अब दोनों परिवार के बुजुर्ग निभाएंगे। दरअसल, लड़की के परिवार के लोगों का मानना है कि अगर यह शादी टूटती है तो उनकी बेटी की शादी में परेशानी आएगी। हालांकि दोनों परिवारों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को जीटी रोड स्थित फार्म हाउस में शादी समारोह में जयमाला डालने के दौरान दुल्हे के नहीं झुकने को लेकर वसुंधरा निवासी दुल्हन ने वरमाल फेंक दी थी, जिसके बाद दुल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद दोनों परिवार शनिवार सुबह थाना साहिबाबाद पहुंचे थे। एसएचओ साहिबाबाद उपेंद्र यादव ने बताया कि दोनों परिवार मामले को घर में ही सुलझाना चाहते हैं। परिजनों का मानना है कि आपसी बातचीत से झगड़े को सुलझाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार युवक और युवती दोनों पढ़े-लिखे हैं, जिसके चलते दोनों में अहम की भावना बढ़ गई और यही रिश्ता टूटने का कारण है।