न्यू यार्क। पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। भारत के जबरदस्त विरोध के चलते अमेरिका ने साफ किया है कि वो फिलहाल पाकिस्तान को 532 मिलियन डॉलर की कोई मदद नहीं दे रहा है। अमेरिका विदेश मंत्रालय ने बयान में ये भी साफ किया है कि विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तान को आतंक से लड़ने का कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया है।
गौरतलब है कि अमेरिकी कांग्रेस से 2010 में पारित केरी-लुगार बिल के तहत पाकिस्तान को हर साल 1.5 अरब डॉलर असैन्य अमेरिकी सहायता मिल सकती है। इसके तहत प्रस्तावित 7.5 अरब डॉलर की मदद में पाक को अब तक 3.8 अरब डॉलर मिल चुके हैं।