बठिंडा - पंजाब के अंदर चिट फंड कंपनियों ने कई घरों को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है। बठिंडा जिले में हर रोज चिटफंड कंपनी के शिकार लोग सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को दो ऐसे मामले सामने आए जिनमें चिटफंड कंपनी में मोटे ब्याज का लालच देकर पंचवटी नगर में रहते पिता पुत्र ने व्यक्तियों से 23 लाख रुपये ठग लिए गए। रुपये लेकर व्यक्ति अपने परिवार सहित फरार है। पुलिस ने दोनो बाप बेटों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी बठिंडा स्वप्न शर्मा को दी शिकायत में रंजीत सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह वासी बलाहड़ विझू और रामप्रकाश पुत्र बलदेव राज वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी ने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि संदीप गोयल व उसका बेटा हेमंत गोयल उनके पास आए और कहा कि दुबई से संचालित एक कंपनी में वह डायरेक्टर हैं और कंपनी में रुपये निवेश करने पर मोटा ब्याज मिलेगा। उन्होंने तीन वर्षो में रुपये दोगुने करने का भी लालच दिया। अपने जाल में फांसने के लिए चिटफंड कंपनी से संबंधित पिता पुत्र ने रंजीत सिंह व रामप्रकाश को दुबई की कंपनी के बैंक के कागजात भी दिखाए जिसके चलते दोनों को उक्त पिता पुत्र पर भरोसा हो गया। झांसे में आकर रामप्रकाश ने कंपनी में लगाने के लिए पिता पुत्र को 15 लाख रुपये और रंजीत सिंह ने 8 लाख रूपये दे दिए। इसके बाद कुछ समय ब्याज देने के बाद पिता पुत्र व उनका परिवार अपना घर बार छोड़ कर फरार हो गए। रामप्रकाश ने बताया कि जो कागज चिटफंड कंपनी द्वारा उसे दिए गए उन पर संदीप गोयल को कंपनी का डायरेक्टर दिखाया गया है। चिटफंड कंपनी के उक्त संचालकों ने पीड़ित रामप्रकाश को चार लाख रुपये का चेक व रंजीत सिंह को 7 लाख का चेक सौंपा था, ताकि दोनों को उस पर विश्वास बना रहे। जब संदीप गोयल व उसके परिवार के फरार होने की सूचना पाकर रामप्रकाश व रंजीत सिंह ने दिए चेक को कैश करवाना चाहा तो संदीप गोयल के बैंक खाते में रुपये न होने की वजह से दोनों चेक बाउंस हो गए। मिली जानकारी अनुसर संदीप गोयल चिटफंड कंपनी क्राउन के लिए काम करता बताया गया है। इसके संचालकों के खिलाफ पहले ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। एसएसपी ने मामले की जांच नोहियां वाला थाना को सौंपी थी। जिसके बाद पुलिस ने संदीप गोयल व उसके बेटे हेमंत गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
See Also: चिटफंड कंपनियों पर बड़े छापे की तैयारी संचालक जाएंगे जेल