रायपुर - राजधानी में फिर दो और चिटफंड कंपनियों द्वारा किसानों से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में संचालित फ्यूचर गोल्ड और एसपीएनजे कंपनी ने अभनपुर और आरंग क्षेत्र के दो किसानों को विभिन्ना स्कीम में पैसा जमा करने पर कम समय में दोगुना करने और गोल्ड व जमीन में रुपए लगाने का झांसा दिया। ठगी की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के डाइरेक्टर समेत अन्य आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ चार सौ बीसी का अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पचपेड़ी नाका के पास स्थित बल्लभनगर में संचालित फ्यूचर गोल्ड एंड एसपीएनजे कंपनी के डाइरेक्टर मोवा, दुबे कॉलोनी निवासी राजकुमार बैनर्जी, दलदल सिवनी निवासी डॉली बैनर्जी ने कई किसानों को स्कीम बताकर रुपए निवेश कराए। जानकारी के मुताबिक दोनों ने अभनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पचेडा के किसान संतराम यदू(47) तथा अन्य निवेशकों को अलग-अलग स्कीम बताकर कम समय में ज्यादा फायदा देने का प्रलोभन देकर सितम्बर 2012 से 29 मई 2015 तक लाखों रुपए निवेश कराए। अकेले संतराम से 5.80 लाख रुपए का निवेश कंपनी में कराया गया और समयावधि पूरा होने के बाद भी उसे रुपए वापस नहीं लौटाए। पीड़ित किसान ने बताया कि उसके साथ सैकड़ों ऐसे किसान है जो कंपनी के झांसे में आकर लाखों रुपए जमा कर चुके है। अभी तक कंपनी ने किसी को भी पैसा नहीं लौटाया। पुलिस ने राजकुमार बैनर्जी व डॉली बैनर्जी समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है। इसी तरह आरंग के गनौद निवासी किसान देवनारायण साहू (40) ने लालपुर प्रोगेसिव प्वाइंट में संचालित फ्यूचर गोल्ड कंपनी में अगस्त 2011 से मई 2015 तक 25 हजार रुपए जमा किए थे लेकिन उसे पैसा वापस नहीं लौटाया गया। देवनारायण के मुताबिक कंपनी द्वारा गोल्ड, जमीन में रुपए लगाने पर कम समय में ज्यादा फायदा देने की स्कीम का झांसा देकर कंपनी के सीएमडी दिनेश सिंह भदोरिया, एमडी सत्येंद्र सिंह भदोरिया, डाइरेक्टर, धीरेंद्र सिंह कुशवाहा, पुष्पेंद्र सिंह राठौर, हितेन्द्र सिंह राठौर, अरविंद सिंह राठौर और हेड ऑफिस प्रमुख गौरव के खिलाफ षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी का अपराध कायम किया है।
See Also: करोड़ों डकार चुकी चिटफंड कंपनी पकड़ाई