Betul, Madhya Pradesh: अनुविभागीय राजस्व अधिकारी संजीव केशव पांडे (Sanjeev Chandra Pandey) के निर्देश पर तहसीलदार अलका एक्का (Alka Ekka) के द्वारा गुरुवार को सिविल लाइन स्थित एलआरएन यूनिवर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (LRN Universe Producer Company Limited) के कार्यालय की जांच की गई। जांच में उक्त कंपनियों के अधिकारियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की धारा 45 के तहत नान वित्तीय बैंकिंग (Non-financial banking) के तहत पंजीकृत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कंपनी का कार्यालय सील कर दिया गया है एवं कंपनी के वित्तीय लेनदेन व बैंक खाते को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
तहसीलदार अल्का एक्का (Alka Ekka) ने बताया कि कार्रवाई के दौरान शिकायत मिलने पर सिविल लाइन स्थित जीएलआई बिजमार्ट कंपनी (GLI Bizmart Company) के विरुद्ध भी सील करने की कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश संरक्षण अधिनियम 2002 के तहत प्रत्येक व्यक्ति, संस्था की स्थापना के संबंध में जिला कलेक्टर को सूचना देना जरूरी है, लेकिन उक्त दोनों कंपनियों द्वारा इस तरह की सूचना कलेक्टर को नहीं दी गई थी। दोनों कंपनियों की कार्यप्रणाली कानूनी रूप से संदेहास्पद थी।
दोनों कंपनियों के सिविल लाइन कालेज रोड स्थित कार्यालयों को नियमानुसार सील कर दिया गया है। बैंकों खाते सील कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है।