मध्यप्रदेश और छत्तीसग़ढ़ में संचालित स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल को छत्तीसगढ़ में ठेके पर दे दिया गया है। इसके एवज में स्वराज एक्सप्रेस को प्रति महीने 15 लाख रुपए महीने मिलेंगे। स्वराज एक्सप्रेस को लेने वाली कंपनी बाकी खर्च वहन करेगी। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर आफिस एवं स्टाफ की सेलरी शामिल है। स्वराज एक्सप्रेस को ठेके पर लेने वाले नमित जैन तंबाखू और खैनी के कारोबारी हैं। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में उनका कारोबार फैला है।
स्वराज एक्सप्रेस की ओर से उसके मालिक व चैनल हेड एसपी त्रिपाठी और नए मालिक नमित जैन ने पांच साल के एग्रीमेंट पर दस्तखत किया है। एक जून से स्वराज एक्सप्रेस को अब नमित जैन संभालेंगे। पांच जून को छत्तीसगढ़ के संवाददाताओं की मीटिंग भी जैन लेंगे। जैन की योजना स्वराज एक्सप्रेस को और विस्तार करने की है। मालूम हो, स्वराज एक्सप्रेस चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद ग्रुप का चैनल है जिसके मालिक जेल में हैं। उनके जेल में जाने के बाद एसपी त्रिपाठी ने चैनल पर कब्जा कर लिया और उसका नाम बदलकर स्वराज एक्सप्रेस कर दिया। त्रिपाठी ने अब इसे ठेके पर दे दिया है।