भाटापारा। केरल से आया ठग भाटापारा समेत आसपास के गांवों से तकरीबन 40-50 लाख की ठगी कर फरार हो गया। उसने छह माह पूर्व बस स्टैंड में नेशनल ट्रेडर्स के नाम पर नगर में फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक्स की दुकान खोली थी। वहां टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, फर्नीचर, सोफा, पंखा व अन्य ब्रांडेड कंपनी की सामग्री रियायत दरों पर देने एडवांस में पैसा लेकर लोगों को बेवकूफ बना रहा था। एडवांस में पैसा लेने के बाद एक सप्ताह के भीतर सामान देने का झांसा देकर लगभग सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए वसूल लिया था। सामान देने की मियाद पूरी होने पर शनिवार को दुकान बंद कर चला गया। इसकी जानकारी होने पर ठगी का शिकार लोग उसकी दुकान में रखे सामानों को उठाकर ले गए लेकिन यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि शहर पुलिस सब कुछ होने के बाद घटनास्थल पहुंची। इस दौरान उक्त स्थल पर तीनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी। पुलिस ने फिलहाल आदित्य सिंह ठाकुर की शिकायत कर दुकान संचालक के खिलाफ 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय नया बस स्टैंड चौराहे के पास केरल से आए जार्ज फर्नांडीज ने नेशनल ट्रेडर्स के नाम पर फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बेचने का काम चालू किया। उसने सभी सामानों में 45 प्रतिशत की छूट दे रखी थी। इसको देखते हुए लोग इस दुकान के प्रति आकर्षित होते रहे और बाकायदा दुकानदार अपने नियम अनुसार 10 दिन में बिक्री या बुकिंग सामान की डिलीवरी लोगों को देता रहा। ब्रांडेड कंपनी का सामान कम दामों में मिलने की खबर धीरे-धीरे शहर से गांवों की ओर गई। लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई एवं बचा कर रखे पैसे से सस्ता माल खरीदने उक्त फर्जी फर्म में पैसा जमा कराया। पैसा जमा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई तो उक्त नेशनल ट्रेडर्स के संचालकगण शनिवार की रात दुकान में ताला लगाकर भाग निकले।
जो मिला उसी को ले गए लोग
दुकानदार के फरार होने जानकारी रविवार की प्रातः उक्त दुकान न खुलने पर लोगों को हुई। फिर देखते ही देखते हजारों की भीड़ ने उक्त दुकान पर धावा बोल दिया और जिसको जो सामान मिला वो वहां से उठाकर ले गया। जानकारी के मुताबिक 40 से 50 लाख रुपए की चपत लोगों को लग चुकी है और जांच आगे बढ़ेगी तो संभावना है कि रुपए की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस ने फिलहाल परशुराम वार्ड निवासी आदित्य सिंह ठाकुर की शिकायत पर नेशनल ट्रेडर्स के संचालक जार्ज फर्नाडीज एवं उसके साथी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर मामले की जांच कर रही है।
शहर टीआई निलंबित
शहर थाना के टीआई भोलाराम गुप्ता को अंततः जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व नया बस स्टैंड में नेशनल ट्रेडर्स नामक फर्जी कंपनी चल रहा था जो आमजनों से लाखों रुपए लिया था परन्तु भाटापारा पुलिस ने उसका रजिस्ट्रेशन नहीं किया था। इस कारण टीआई को निलंबित किया।