धमतरी (ब्यूरो)। चिटफंड कंपनियों के खिलाफ तथ्य जुटाने और लोगों का पैसा वापस दिलाने की कोशिश में कोतवाली पुलिस लगी हुई है। इसी तारतम्य में चिटफंड कंपनी बीएनपी के सीएमडी को तीन दिन की प्रोटेक्शन वारंट पर धमतरी लाकर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है।
सिटी कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर जेल में बंद चिटफंड कंपनी बीएनपी के सीएमडी राघवेन्द्र सिंह पिता गौरीचरण नरवरिया 43 वर्ष निवासी आदर्श नगर भिंड मप्र मूल निवासी पहाड़पुरा आगरा उत्तरप्रदेश को रविवार को कोतवाली पुलिस धमतरी लेकर पहुंची। उसे पूछताछ के लिए 3 दिन के प्रोटेक्शन रिमांड पर धमतरी लाया गया है। उसके खिलाफ धारा 420, 409, 120 बी, 201, 34 के तहत जुर्म दर्ज है। मालूम हो कि धमतरी के बठेना चौक में कार्यालय खोलकर बीएनपी कंपनी ने धमतरी जिले के हजारों निवेशकों को लुभावना स्कीम बताकर 12 करोड़ रुपए जमा करवा लिया। मैनेजर और अन्य साथियों के साथ मिलकर करोड़ों की धोखाधड़ी की। छत्तीसगढ़ में जाल फैलाकर 3 साल में 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लोगों से धोखाधड़ी की गई।
जमीन, आफिस व खाता सीज
कोतवाली थाना के एसआई हर्षवर्धन बैस ने बताया कि रायपुर के पास ग्राम छछानपैरी में बीएनपी कंपनी की 23 एकड़ जमीन है, जिसमें ग्राहकों का पैसा इंवेस्ट है। इस जमीन को कोई बेच न सके इसलिए पुलिस ने उसे सीज करवा दिया है। रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास कंपनी का आफिस है। आफिस और बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है।
See Also: शारदा चिटफंड घोटाले की आंच पश्चिम बंगाल से पहुंची भागलपुर