आम आदमी पार्टी ने मल्टीलेवल मार्केटिंग की तर्ज पर चंदा जुटाने का अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत अभी तक चंदा दे चुके लोगों से पार्टी अपील करेगी कि वह अपने दस दोस्तों को अभियान से जोड़ें। पार्टी की कोशिश न्यूनतम एक लाख लोगों की चेन बनाने की है। रेफरेंस कैंपेन नामक इस अभियान को दो दिनों में लांच कर दिया जाएगा।
पार्टी में फंडिंग के काम से जुड़े वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पारदर्शी और योजनाबद्ध तरीके से फंडिंग के लिए यह अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए दो टीमें बनाई गई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर एक टीम काम कर रही है। जबकि ग्लोबल टीम से नामचीन पेशेवरों को जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 5400 लोगों ने पार्टी को चंदा दिया है। रेफरेंस कैंपेन के तहत इन सभी लोगों से अपील की जाएगी कि अपने दस दोस्तों को ई-मेल या एसएमएस करके चंदा देने के लिए प्रेरित करें।
इस टीम का नेतृत्व कर रहेे अरविंद झा ने बताया कि इस अभियान की तैयारी पूर कर ली गई है। अगले दो दिनों में इसे लांच कर दिया जाएगा। सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये इसका प्रचार भी किया जाएगा।