चिटफंड कंपनी क्राउन के मालिक जगजीत सिंह पर सवा करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया है। मामला क्राउन कंपनी के पूर्व मैनेजर ने दर्ज करवाया है।
जगजीत सिंह पर इससे पहले भी मोटा ब्याज देने का लालच दे कर पंजाब भर में लोगों के साथ करोड़ों की ठगी मारने के मामले अदालत में चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीबी वाला रोड की फकीर चंद वाली गली में रहते भुपिंदर कपूर पुत्र गुलशन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि क्राउन कंपनी के मालिक जगजीत सिंह ने उसे कंपनी में मैनेजर की नौकरी पर रखा था। इसके बाद मोटा ब्याज देने का लालच देकर जगजीत सिंह ने किश्तों में एक करोड़ 11 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद मोटा ब्याज तो क्या देना जगजीत सिंह उसके रुपए लौटाने से भी मुकर गया। एसपी ऑपरेशन हरगोबिंद सिंह ने भुपिंदर सिंह से मिली शिकायत की जांच पड़ताल के बाद सिविल लाइन थाना में क्राउन कंपनी के मालिक जगजीत सिंह पर अपने मैनेजर से सवा करोड़ की ठगी मारने का मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन के एचएचओ अंग्रेज सिंह ने बताया कि थाने में सवा करोड़ की ठगी का मामला दर्ज हुआ है लेकिन उन्हें मामले के बारे में पूरी जानकारी नहीं। अंग्रेज सिंह ने कहा कि जब जांच शुरू करेंगे तब देख लेंगे कि क्या पर्चा दर्ज किया है।
एडीसी(डी)को बनाया था नोडल अफसर : पंजाबमें चिटफंड के नाम पर हो रहे करोड़ों के घोटालों के बाद वित्त मंत्रालय ने प्रदेश में जिला स्तर पर एडीसी डी को नोडल अफसर तैनात किया था। उन्हें जिले में चलने वाली ऐसी चिटफंड कंपनियों की जांच कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे मगर अभी ऐसे किसी केस में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। लोगों के ठगे जाने के बाद ही पुलिस को सूचना मिलती है।
100 करोड़ की ठगी में हुआ सगे भाइयों पर केस
बठिंडासमेत इलाके के सैकड़ों लोगों से करीब 100 करोड़ की ठगी कर चुके सुजास कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाने वाले दो भाई रणवीर सिंह करनवीर सिंह पर फरीदकोट के गांव सादिक निवासी एक व्यक्ति से 12 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। वहीं एक साल में बठिंडा में इस तरह की 12 से अधिक कपंनियों का खुलासा हो चुका है।
> थाना कैंट पुलिस ने अक्टूबर 2014 में दो भाइयों पर ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों से 2.76 करोड़ रुपये ठगने का मामला दर्ज किया।
> इंटरनेट पर बिजनेस आधारित ई-बिज्ज कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ।
> थाना कनाल कॉॅलोनी पुलिस ने चिटफंड कंपनी लाइव ट्रेडिंग इंडिया के जरिए लोगों से 5 करोड़ रुपए ठगी करने के आरोप में नवंबर 2014 में केस दर्ज किया। 7 आरोपी पकड़े गए, राशि रिकवर नहीं हुई।
> कमोडिटी ट्रेडिंग की आड़ में एससीबीसीएल चलाकर लोगों के करोड़ों रुपए इनवेस्ट करने वाले राजस्थान के दो लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस में मामला दर्ज है। बठिंडा के करीब 400 लोगों ने इस कंपनी में इनवेस्ट किया, जिसमें 150 बड़े इनवेस्टर थे।
> 15 जून 2015 थाना कैनाल में जी-फारेक्स कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। अधिक ब्याज का लालच दे ठगे साढ़े 8 लाख रुपए।
> सीपल होटल के पास मातृभूमि मेनुफेक्चरिंग एंड मार्केटिंग इंडिया कंपनी के नाम पर चल रही चिटफंड कंपनी ने लोगों से 60 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी मारी।