दुमका: जन शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बुधवार देर शाम चार नॉन बैंकिंग कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया। इन कंपनियों के अधिकारियों को कंपनी से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया है। करीब एक दर्जन कंपनियों पर कार्रवाई के इरादे से निकले एसडीओ सुधीर कुमार पहले पुलिस लाइन के समीप चल रही प्रयाग इंफोटेक कंपनी के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय बंद मिलने पर पुराना पता गिलानपाड़ा गए। हालांकि कंपनी में उस समय कोई काम नहीं चल रहा था। कार्यालय को सील कर दिया गया। इसके बाद एसडीओ ने संगम जीवन और क्लच इंडिया के कार्यालय पर छापा मारा। जांच के बाद दोनों के कार्यालय को सील किया गया। यहां से निकलने के बाद एसडीओ सीधे मसलिया मार्ग पर चल रही एमकेएस फाइनेंस कंपनी के कार्यालय गए। कंपनी में नोटों की गिनती का काम चल रहा था। प्रबंधन की मेज पर चार लाख रुपया रखा हुआ था। आवश्यक कागजात नहीं दिखाने पर रुपया समेत कंपनी कार्यालय को भी सील कर दिया गया। छापेमारी के क्रम में सहारा के कार्यालय पर भी पुलिस पहुंची और प्रबंधक को गुरुवार तक आवश्यक कागजात दिखाने का निर्देश दिया।
एसडीओ ने बताया कि करीब एक दर्जन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। कुछ कंपनियों में काम नहीं हो रहा था। फिलहाल चार के कार्यालय को सील कर कागज की मांग की गई है। यदि कागजात नहीं दिखाए गए तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
See Also: डॉल्फिन नॉन बैंकिंग कंपनी का संचालक गिरफ्तार