The amount of chit fund In Kirit Organically

The amount of chit fund In Kirit Organically

जांजगीर-चांपा. विनायक होम एवं रियल इस्टेट नामक चिटफंड कंपनी में जमा रकम की वापसी को लेकर शनिवार की रात नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम किरीत में जमकर बवाल हुआ। निवेशकों का आरोप है कि जब वे रकम मांगने कंपनी के छत्तीसगढ़ प्रभारी व यूनिट हेड के घर पहुंचे तो उसके पुत्र ने उन्हें कार से कुचलने का प्रयास किया। इस घटना की शिकायत निवेशकों ने सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है।



एसपी के नाम दिए ज्ञापन में निवेशकों ने कहा है कि 25 जून को करीब पचास निवेशक नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम किरीत निवासी जागेश्वर प्रसाद साहू के घर पहुंचे थे। जागेश्वर चिटफंड कंपनी विनायक होम का छग प्रभारी व यूनिट हेड है। वहां पहुंचकर जब कंपनी में निवेश की गई राशि वापस दिलाने की मांग रखी गई तो उसने इंकार कर दिया।



इसी बीच वहां नशे की हालत में पहुंचे जागेश्वर के पुत्र दिलीप साहू ने अपनी मारुति कार क्रमांक सीजी 11 ई 1981 से कुचलने की कोशिश की। इस दौरान उसने कई निवेशकों से लाठी डंडे से मारपीट भी की। निवेशकों ने ज्ञापन के साथ नवागढ़ व चांपा पुलिस थाने में की गई शिकायत व जमा कराई गई रकम के बैंक स्टेटमेंट का ब्यौरा दिया है।






  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 2043
  • Favorite
  • 29 June, 2016
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon