धनबाद। सदर एसडीओ महेश कुमार संतालिया ने नॉन बैंकिंग कंपनियों पर रोक लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में जिले में गैर निबंधित नॉन बैंकिंग कंपनियों को काम करने नहीं दिया जाएगा। सरकार की इस मामले पर गाइड लाइन आ चुकी है। अब इसी गाइड लाइन के आधार पर ही सभी को काम होगा। जानकारी के अनुसार सूची में 11 कंपनियों का नाम सामने आए हैं। इस बैठक में जिले के पुलिस पदाधिकारी और संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके साथ ही एसडीओ महेश ने कहा कि हर थाना से इस पर रिपोर्ट तलब की गई है। जिस थाना ने रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया वह समय रहते उपलब्ध करा दें। बैठक में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक ने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है उसका पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगी। बैठक में विभिन्न अंचल के पुलिस उपाधीक्षक, बैंक मोड़ व सदर थाना के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
See Also: नॉन बैंकिंग की ठगी में थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई