कोरबा (निप्र)। सनसाइन इंफ्रा बिल्ड नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस 5 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, जबकि दो आरोपी पहले से ही जेल में निरूद्घ हैं।
पाली थाना क्षेत्र में सनसाइन इंफ्रा बिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड नाम से चिटफंड कंपनी का संचालन किया जा रहा था। कंपनी के डायरेक्टर व अन्य अधिकारी एजेंटों के माध्यम से लोगों को जमा रकम पर दुगुना लाभ देने का झांसा देते थे। ढुकुपथरा पाली निवासी रावल सिंह श्याम पिता स्व. शिवसिंह श्याम 58 वर्ष ने भी झांसे में आकर कंपनी में मोटी रकम जमा करा दिया। अवधि पूर्ण होने के बाद जब वह अपनी रकम लेने कंपनी के दफ्तर पहुंचा तो वहा ताला लगा मिला। अपने ठगे जाने का एहसास होने पर रावल सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले में कंपनी के डायरेक्टर बनवारी लाल बघेल, वकील सिंह, संजीव सिंह, राजबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह बघेल, धर्मसिंह कुशवाहा, मुकेश सिंह, राजीव गिरी, ओमप्रकाश अवस्थी के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 120 बी व फंड एवं धन परिचालन अधिनियम 4-5 छग के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 धारा 10 के तहत जुर्म दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने राजीव गिरी व ओमप्रकाश अवस्थी को रायपुर से गिरफ्तार कर पहले ही जेल दाखिल करा दिया। इस मामले में 6 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर सीताराम कालोनी गोला मंदिर ग्वालियर निवासी मुकेश बघेल पिता तेजराम 32 वर्ष के दिल्ली में होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली स्थित इंदिरा फोरम प्लाट नंबर 24 से गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। इसके साथ ही 5 अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।