नालंदा। शहर के रामचन्द्रपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित जीवन दीप नामक नन बैं¨कग कंपनी के फर्जीवाड़े का रहस्य खुलते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया। रातों-रात दफ्तर में रखे जरूरी दस्तावेज को जलाकर नष्ट कर दिया गया। वहीं दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड को भी हटा दिया गया है। कल तक इस चिटफंड कंपनी के दफ्तर पर लोगों की लगने वाली भीड़ की जगह अब सन्नाटा पसर गया है। कंपनी के सभी पदाधिकारी व कर्मी दफ्तर छोड़ फरार हो गए हैं। इधर नन बैं¨कग कंपनी की फर्जीवाड़ा की बात दैनिक जागरण में आते ही जिला प्रशासन ने पूरी गंभीरता से संज्ञान में ले लिया है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने भी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें की जीवन दीप नामक नन बैं¨कग कंपनी रामचन्द्रपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में वर्षों से संचालित किया जा रहा है। इस बैंक में ग्राहकों को कम समय में दोगुना राशि देने का प्रलोभन देकर ग्राहकों से रुपये ऐंठ कर उसे बरगलाने का काम किया जा रहा था। कंपनी ग्राहकों को अपने विश्वास में लेकर धीरे-धीरे शहरी क्षेत्र में काफी पकड़ बना ली थी। आज के डेट में कंपनी ने कुल 1131 ग्राहकों को अपना सदस्य बनाकर करोड़ों की राशि जमा करा दी थी। ग्राहकों के इस पैसे से कंपनी के लोग मौज मस्ती करते थे। इस कंपनी की सच्चाई का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोग अपनी मैच्यूरिटी पूरी होने के बाद बैंक से रुपये निकलाने गए जिसे इधर-उधर की बात बता कर बरगलाने का काम किया गया। बार-बार पैसे की वापसी के लिए कंपनी के चक्कर लगाने के बावजूद जब उन्हें रुपये नहीं लौटाए गए तो लोगों को फर्जीवाड़े की बात समझ में आई। इसके बाद ठगी का शिकार हुए कुछ ग्राहकों ने लहेरी थाने को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर मामले की जांच में जुट गए।
बरामद दस्तावेजों की जांच शुरू
जांच के क्रम में जो दस्तावेज मिले तथा कर्मियों से पूछताछ के बाद जो मामला सामने आया वह काफी चौंकाने वाली थी। दरअसल पूछताछ के क्रम में पता चला कि इस कंपनी का संचालन हरिणाया के प्रबंध निदेशक तरुण सेठी कर रहे हैं। यही नहीं गुरुवार को मार्के¨टग हेड चौधरी ब्रजकिशोर की गिरफ्तारी व उससे पूछताछ के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि यह कंपनी पूर्ण रूप से फर्जी है। पुलिस ने बताया कि यह कंपनी रिर्जव बैंक के निर्देशों का पूर्ण उलंघन करते हुए ग्राहकों को छल करते हुए रुपये जमा कर गबन किया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी के दफ्तर से जब्त किए गए दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान फर्जीवाड़े की पूरी दास्तानां लोगों के समक्ष शीघ्र ही आ जाएगा। इधर इस कंपनी में लाखों रुपये जमा करने वाले ग्राहक अब अपनी पूंजी लौटाने के लिए लोगों की खोजवीन में जुट गए हैं।
बोले डीएम
जिले में संचालित सभी चिटफंड कंपनियों की पहचान कर अभियान चलाया जाएगा। ऐसी कंपनियों से लोगों को बचने के लिए पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जीवन दीप कंपनी में पकड़े गए फर्जीवाड़े में संलिप्त लोगों की पूरी ईमानदारी से जांच कराई जाएगी तथा इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता के साथ फर्जीवाड़ा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। - डा. त्यागराजन एसएम, डीएम, नालंदा
See Also: एजेंट बोले - साहब लाखों की जमा पूंजी ठग ले गई चिटफंड कंपनी